मेरठ।चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएड सत्र 2019-21 फाइनल ईयर की परीक्षाएं आज से शुरू हो जाएंगी। 83 केंद्रों पर प्रस्तावित इस परीक्षा में 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 7:30 बजे से नौ बजे तक होगी। डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में सवालों की संख्या के निर्देश प्रकाशित मिलेंगे। विवि ने डेढ़ घंटे के अनुसार ही पेपर पर निर्देश प्रकाशित कराए हैं ताकि परीक्षार्थियों को परेशानी न हो। छात्रों को 12-12 नंबर के दो विस्तृत उत्तरीय, चार-चार नंबर के दो लघु उत्तरीय और दो-दो नंबर के चार अति लघु उत्तरीय सवालों को हल करना होगा। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने अपील की है कि छात्र पेपर पर निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही सवालों को हल करें।
No comments:
Post a Comment