मेरठ शहर में नए कप्तान के आते ही थानों और चौकियों में भी सुधार आने लगा है। पहले पीली पर्ची देकर सात दिन में निस्तारण के आदेश और अब कोई रिश्वत मांगे तो उसकी शिकायत के लिए हर थानों के बाहर व्हाटस अप न।  जहा पहले थाने में पुलिसकर्मी सीधे मुंह बात नहीं करते थे वहा अब खुद थानेदार तक थानों पर नजर आ रहे है।

   जानकारी में पता चला  एसएसपी ऑफिस में कई थानेदारों और पुलिस की शिकायत आने पर एसएसपी ने ऐसी पहल की है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पुलिस वालों के  माथे पर भ्रष्टाचार का दाग बर्दाश्त नहीं करेंगे।मेरठ में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अच्छी पहल की है। उनकी ओर से कहा गया है कि थानों और चौकियों में अगर कोई पुलिस वाला रिश्वत मांगता है तो उन्हें कॉल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि एक रुपया किसी पुलिस वाले को देने की जरूरत नहीं है। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होगी। इस बारे में थानों और चौकियों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। एसएसपी के इस कदम से पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है। आम जनता की मदद के लिए एसएसपी ने हेल्पलाइन नंबर 8077974308 जारी किया है। वहीं, पोस्टरों पर लिखा है कि पासपोर्ट सत्यापन, सूचना रिपोर्ट पंजीकरण, विवेचना, चरित्र प्रमाण पत्र, शस्त्र लाइसेंस और अन्य किसी भी मामले में अगर कोई पुलिस वाला आपसे रिश्वत मांगे तो आप सिर्फ इस नंबर पर एक कॉल कर दें। आपका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा और आपका काम प्राथमिकता पर होगा। गुरुवार को ही थानों और चौकियों के बाहर पोस्टर चस्पा कराए है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts