यूपी में 24 घंटे में 642 नए संक्रमित

लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रसार पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रभावी नियंत्रण कर लिया है। प्रदेश के सभी 75 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद भी बीते 24 घंटे में 642 नए संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 82 लोगों की मौत हुई है। अब रिकवरी रेट 98 फीसद है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में तीन लाख 5731 सैंपल की टेस्टिंग में 642 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 1231 लोग इसके संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। प्रदेश में अब सिर्फ 12243 एक्टिव केस हैं। अब पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत रह गई है। बीते 24 घंटे में गोरखपुर में 38, लखनऊ में 37, वाराणसी में 38 तथा गाजियाबाद में 23 नए केस मिले हैं। कानपुर में 12 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। गोरखपुर में 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 21597 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ा है।
कोरोना वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर रद
केंद्र सरकार से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने चार करोड़ वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर को रद कर दिया है। सरकार ने चार करोड़ वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर किया था। इस टेंडर के लिए अंतिम तारीख दस जून थी। केंद्र सरकार की नई पॉलिसी आने के बाद अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने टेंडर रद करने का फैसला किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts