डेटॉल के 4 मिलियन पैक पर उसके प्रतिष्ठित लोगो की जगह नजर आएंगे कोविड रक्षक

मेरठ। भारत के सबसे भरोसेमंद जर्म प्रोटेक्शन ब्रांड डेटॉल ने अपनी तरह का एक अनूठा अभियान डेटॉल सैल्यूटस लॉन्च किया है। अपने अब तक के इतिहास में पहली बार डेटॉल ने कोविड-19 के योद्धाओं को नमन देते हुए अपने प्रतिष्ठित लोगो की जगह एक कोविड रक्षक की तस्वीर लगाई है। इसके साथ ही श्रक्षकश् की प्रेरक कहानी भी बताई गई है।
डेटॉल ने भारत भर से ऐसी 100 कहानियों को तैयार किया है और निस्वार्थ रूप से लोगों की मदद करने वाले इन रक्षकों को सम्मान देते हुए उन्हें अपने लिक्विड हैंडवाश पैक पर प्रदर्शित किया है। इसके अलावा डेटॉल ने एक वेबसाइट भी लॉन्च की है। यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से पूरे भारत के लोगों के लिए तैयार किया गया है, जहां वे कहानियों को साझा कर सकते हैं और वर्चुअल पैक बनाकर और इसे अपने सोशल मीडिया चैनलों पर साझा कर अपने बीच के कोविड रक्षकों को पहचान दिला सकते है। डेटॉल सैल्यूटस कैम्पेन के बारे में बात करते हुए, दिलेन गांधी, रीजनल मार्केटिंग डायरेक्टर, साउथ एशिया- हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, रेकिट ने कहा एक रक्षक के रूप में डेटॉल की विरासत को साथ लिए, डेटॉल सैल्यूटस देश में विभिन्न रक्षकों को नमन देने का हमारा तरीका है। हमारा मानना है कि जब इन कहानियों को साझा किया जाता है, तो उन्हें देखने वालों में बेहद जरूरी सकारात्मकता की भावना आती है। इसलिए, एक ब्रांड के रूप में, हमने डेटॉल के इतिहास में पहली बार उनके प्रयासों को साझा करने के लिए अपना लोगो हटा दिया है। जैसे कि पैक्स पर इन कहानियों को दिखाया गया है, हमें विश्वास है कि वे पूरे देश में आशा का संदेश भी फैलाएंगी।”


No comments:

Post a Comment

Popular Posts