जनपद की सभी हाउसिंग सोसाइटी में एक जुलाई से टीकाकरण की तैयारी
नोएडा, 23 जून 2021। ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में एक जुलाई से ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में विशेष शिविर लगाकर निशुल्क कोविड टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज त्यागी ने दी।
डा. नीरज त्यागी ने बताया पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विशेष कोविड टीकाकरण के पायलट प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से दिशा-निर्देश दिए और जनपद के दो सबसे अधिक आबादी वाले ब्लॉक में इसे शुरू करने के निर्देश दिए थे। जुलाई और अगस्त माह के दौरान पूरे सूबे में तीन करोड़ लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य शासन ने निर्धारित किया है। उसी क्रम में पायलट प्रोजेक्ट के तहत दो क्षेत्रों में इसे 21 जून से शुरू किया गया। सबसे पहले नीयर टू होम के नाम से दादरी के गांव बंबावड और जेवर कस्बे में क्लस्टर बनाकर वृहद स्तर पर टीकाकरण किया गया। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर पूरे जनपद में हाउसिंग सोसाइटीज में विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया जुलाई माह में हर सोसाइटी में शिविर लगाए जाएंगे। संबंधित सोसाइटी के पदाधिकारियों को टीकाकरण शिविर के बारे में तीन दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह से भी बातचीत की जा चुकी है। उन्होंने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है। टीकाकरण के विशेष शिविर के लिए विभिन्न रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी बातचीत चल रही है। इन शिविरों में 18 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी।
डा. त्यागी ने कहा कि इसके लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। प्रचार-प्रचार के दौरान लोगों के जहन में टीकाकरण को लेकर बैठी भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविडरोधी टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरकारक है। टीका लगवाने के बाद कोविड होने पर उसकी गंभीरता का खतरा नहीं रहता। कोविड-19 की तीसरी लहर आने से पहले अधिक से अधिक लोगों को टीके के जरिए प्रतिरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं, यह उनकी ही नहीं उनके परिवार की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। टीका लगवाने के बाद भी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।
No comments:
Post a Comment