लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सभी प्रदेशवासियों को विश्व रक्तदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज एवं मानवता का अप्रतिम सेवक है। उन्होंने कहा कि आज समाज में रक्तदान के विषय में फैली हुई भ्रांतियों को दूर कर मानव के अमूल्य जीवन की रक्षा में अपना योगदान लगाएं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर हम सभी लोगों को अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान एक स्वास्थ्यवर्धक प्रक्रिया है। आपका एक छोटा सा प्रयास किसी परिवार को खुशियों से भर देगा।
No comments:
Post a Comment