लखनऊ । लखनऊ स्थित लोहिया संस्थान में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए भर्ती कराई गई अमेठी की एक महिला ने डाक्टर और कर्मचारी पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। अस्पताल में मिली प्रताड़ना से डरी-सहमी महिला को उसके परिजनों ने बिना पूरा इलाज कराए डिस्चार्ज करा कर गौरीगंज स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।  अमेठी में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पीड़िता के परिजनों ने मुलाकात की। पीड़िता की बेटी ने रोते हुए केंद्रीय मंत्री को बताया कि अस्पताल में मेरी मम्मी के साथ छेड़खानी की गई है। इसके बाद स्मृति ईरानी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

अमेठी स्थित नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड निवासी 40 वर्षीय महिला की  बीती छह जून को तबीयत खराब हुई थी। परिजनों ने उन्हें गौरीगंज के संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने महिला को लोहिया संस्थान में रेफर कर दिया। परिजन मरीज को लेकर लोहिया की इमरजेंसी में पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। महिला के चेहरे पर सूजन थी । डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस बताया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को शहीद पथ स्थित मातृ शिशु रेफरल (कोविड हॉस्पिटल) हॉस्पिटल के चौथे तल पर बेड नंबर 85 पर भर्ती कराया गया। 
परिजनों ने बताया कि कोविड अस्पताल होने के नाते डॉक्टरों ने उन्हें मरीज के साथ रुकने से रोक दिया। बहुत निवेदन करने पर जब उन्हें मरीज से मिलने दिया गया तो उसकी हालत बहुत खराब थी।इस दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि उसके साथ गलत हरकत की गई है और डॉक्टर-कर्मचारी ने मारा भी है। इस घटना से महिला डरी-सहमी थी। इसी बीच घबराए परिवारीजनों ने मरीज को डिस्चार्ज करा लिया और अब मरीज को गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यह सब महिला की बेटी को पता था।ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आईं तो उन्होंने पीड़िता के परिजनों ने मुलाकात की। इस बीच महिला की बेटी ने रो-रोकर स्मृति को सब बताया। सब जानने के बाद स्मृति ने डीएम, एसपी व सीएमओ से वार्ता कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts