नोएडा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवतियों सहित तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 
थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 8 में रहने वाली 18 वर्षीय कुमारी रितु पुत्री रतिराम ने बुधवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने नजर पड़ने पर उसे नीचे उतारा और  जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं थाना दादरी क्षेत्र के कस्बा दादरी में रहने वाली खुशबू  ने भी बुधवार रात मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जेवर कस्बे में रहने वाले 56 वर्षीय रविन्द्र सिंह ने मानसिक तनाव के चलते बुधवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक मूलरूप से जनपद अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र के  रहने वाले थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts