मथुरा। ससुर की लाइसेंसी रिवाल्वर देखना दामाद के लिए जानलेवा साबित हुआ। रिवाल्वर देखने के दौरान अचानक चली गोली दामाद के सीने में जा लगी। आनन फानन ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक अपनी ससुराल में बीमार चल रहे ददिया ससुर को देखने के लिए आया हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने मामले को जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के महाराजा प्रताप नगर कालौनी निवासी 32 वर्षीय विपुल गर्ग अपनी पत्नी श्वेता के साथ मथुरा में धौलीप्याऊ स्थित अपनी ससुराल में आए थे। बताया गया है कि ससुराल में ददिया ससुर की तबियत खराब चल रही थी। जिन्हें देखने के लिए विपुल अपनी पत्नी के साथ आए थे। विपुल सबसे मिलने के बाद ऊपर बने कमरे में चले गए जहां वो अपने ससुर हरिओम अग्रवाल की लाइसेंसी रिवाल्वर को देखने लगे इसी दौरान अचानक रिवाल्वर से गोली चल गई जो विपुल के सीने में जा लगी। घटना के बाद घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि ससुराल में आए युवक द्वारा अपने ससुर की रिवाल्वर को देखने और साफ सफाई के दौरान अचानक गोली चल गई जो युवक को ही जा लगी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts