मेरठ।  ऑनलाईन लूडो ऑनलाईन गेमर्स के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई है, खासतौर पर वे गेमर्स इसे बहुत पसंद करते हैं तो कौशल (स्किल) आधारित प्रतियोगी गेम्स खेलना चाहते हैं। यह ऑनलाईन गेम, बोर्ड गेम की तरह है, जिसे जीतने के लिए आपको स्किल की ज़रूरत होती है। आपको पूरी रणनीति बनाकर, दिमाग लगाकर गेम को खेलना होता है। लूडो सुप्रीम, सबसे लोकप्रिय स्किल-आधारित लूडो गेम्स में से एक है | 
इंडिया टेक डाॅट ओआरजी के सीईओ, रमीश कैलासम ने कहा, ये ऑनलाईन गेम्स ऑनलाईन स्किल बेस्ड कैजु़अल गेम्स की श्रेणी में आते हैं और किसी भी तरह से  इनकी तुलना गैम्बलिंग (जुए) से नहीं की जा सकती। ऐसे में इनोवेशन्स एवं स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इन उभरती तकनीकों, जानकारी तथा संभावी विनियमों के बारे में गहन समझ होना समय की मांग है।’’
लूडो सुप्रीम का गेम जीतने के लिए प्लेयर को डाईस पर बेतरतीब तरीके से आने वाले नंबरों का उपयोग सोच-समझ कर करना होता है और साथ ही चारों टोकन्स पर बराबर ध्यान देना होता है। टोकन को मुव करना, समय का सोच-समझ कर इस्तेमाल करना, ‘होम’ तक पहुंचने की कोशिश, दूसरे प्लेयर पर आक्रामक होना, या किसी मुव को पूरी तरह से स्किप कर जाना- खेल के दौरान प्लेयर को इनमें से हर पहलु पर पूरा फोकस करना होता है। यहां विभिन्न प्रकार के स्किल्स जैसे रणनीति, प्रेक्षण, फैसला लेने की क्षमता, फोकस, एकाग्रता और चतुराई जैसी विशेषताएं मायने रखती हैं। आपको गेम जीतने के लिए कौशल तो चाहिए ही, साथ ही अगर आप गेम खेलना जारी रखते हैं तो समय के साथ आपका स्किल और बेहतर होता चला जाता है। कम से कम 30 गेम खेलने के बाद प्लेयर्स के जीतने का अनुपात इस बात की पुष्टि करता है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts