मलेरिया पर वार-आमजन को बचाने के लिए मलेरिया विभाग चौकन्ना

ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा एंटी लार्वा का छिड़काव

कोविड-19 के साथ साफ-सफाई के लिए भी किया जा रहा जागरुक

30 जून तक मनाया जाएगा मलेरिया माह


मुजफ्फरनगर, 5 मई 2021। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया माह मनाया जा रहा है। एक जून से शुरू हुआ मलेरिया माह 30 जून तक चलेगा। बरसात से पहले मच्छरों को पनपने से रोकने और बीमारियों की रोकथाम के लिए पूरे जनपद में लोगों को जागरूक किया जाएगा। गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव भी करवाया जा रहा है ताकि मच्छर न पनपने पाएं।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) को अभियान के शुरू होते ही निर्देश जारी कर दिए हैं। अभियान को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। कोरोना के चलते विभाग पूरी तरह सतर्क है। लोगों को मलेरिया से बचाने के लिए उन्हें साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह का कहना है कि मलेरिया माह के तहत लगातार काम किया जा रहा है। अभी तक जिले में मलेरिया का कोई मरीज नहीं मिला है। विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक कर रही हैं। नाले-नालियों की सफाई के साथ एंटी लार्वा छिड़काव किया जा रहा है। टीम आमजन को बता रहीं हैं कि रुके हुए पानी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि उसमें मच्छर न पनपें और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हो सके।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया मलेरिया बीमारी ऐनोफलीज मच्छर के काटने से होती है। जो अक्सर साफ पानी में पैदा होता है और दिन के समय काटता है। गर्मी और बरसात के मौसम में मलेरिया की बीमारी का प्रकोप बढ़ने लगता है। मलेरिया माह का उद्देश्य बरसात शुरू होने से पहले मच्छरों को पनपने से रोकने और बीमारियों की रोकथाम करना है।
ऐसे बचें मलेरिया से:
1. इलाज से बेहतर होता है बचाव। इसलिए मच्छरों से बचने के लिए घर के दरवाजों और खिड़कियों में लोहे की जाली लगवाएं। कोशिश करें कि फुल पैंट और फुल स्लीव वाले कपड़े पहनें ताकि शरीर पूरी तरह ढका रहे और मच्छर न काट सकें।
 2. मानसून या गर्मी में खुद को अच्‍छी तरह से हाइड्रेट रख कर मलेरिया को मात दे सकते हैं। इसके लिये व्यक्ति को दिन भर में पर्याप्त पानी पीने के अलावा नारियल पानी, जूस आदि भी पीना चाहिये।
3. मच्छर हमेशा घर के दरवाजे और खिड़कियों के पास और कोनों में छिपे रहते हैं। इन जगहों पर मच्छर मारने वाला स्प्रे जरूर करें। इसके अलावा मच्छरदानी, मच्छरों से बचाव वाले लोशन और क्वायल का इस्तेमाल करें।
4. घर के आसपास हमेशा सफाई रखें और पानी न जमा होने दें। मच्छर पानी में ही अंडे देते हैं इसलिए कूलर की टंकी, आसपास के गड्ढों या ऐसी किसी भी जगह पानी जमा न होने दें।
5. ऐसी जगह जहां पर कूड़ा या गंदगी हो, वहां पर न जाएं क्‍योंकि वह जगह मच्‍छरों के पनपने के लिए अनूकूल होती हैं। साथ ही शाम के समय पार्क आदि में न जाएं, घर पर ही रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts