सीएम के आदेश पर सीएमओ, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ करेंगे उपचार


शामली, 18 जून 2021 । कोरोना के चलते मरीजों को राहत दिए जाने के लिए शासन ने प्रशासनिक कार्यों को संभाल रहे चिकित्सा अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। सीएमओ, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ के साथ सीएमएस को भी अब ओपीडी में बैठकर मरीजों को उपचार देना होगा। प्रतिदिन कितने मरीज देखे, बाकायदा ओपीडी रजिस्टर पर पंजीकरण संख्या और मरीजों के नाम दर्ज करने होंगे। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने पत्र भेजकर कहा है कि सीएमओ, एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ को सप्ताह में तीन दिन दो-दो घंटों के लिए मरीजों को उपचार देना होगा। सभी सीएमएस अपनी विशेषज्ञता के अनुसार ओपीडी में ही मरीजों को उपचार देंगे। सप्ताह में किस दिन मरीजों को देखना है यह सीएमओ स्वयं निर्धारित करेंगे और उन दिनों की सूची को सार्वजनिक करेंगे ताकि मरीजों को भी उनके उपचार से लाभ मिल सके। इतना ही नहीं, बाकायदा मरीजों का नाम, उनकी पंजीकरण संख्या को ओपीडी रजिस्टर में दर्ज कर उसे सुरक्षित भी रखना होगा।
इसी क्रम में जनपद शामली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) सदर में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय अग्रवाल द्वारा ओपीडी की गई। यहां सीएमओ के द्वारा सुबह 10 बजे सदर सीएचसी पहुंचकर दर्जनों मरीजों को देखा गया। उन्होंने अस्पताल में आने वाले दर्जनों मरीजों को उपचार दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार सप्ताह में तीन दिन दो घण्टे के लिए उनके द्वारा सदर सीएचसी में ओपीडी की जाएगी। इसके अलावा जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ओपीडी की कमान संभाली जाएगी, जिससे अस्पताल में आने वाले हर मरीजों को सुलभ और संतोषजनक उपचार मिल सके।
अब मिलेगी बड़ी राहत
सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते रोजाना बिना इलाज लौटने वाले मरीजों को सरकार के इस कदम से बेहद राहत मिलेगी। अब सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन, डिप्टी सिविल सर्जन चिकित्सा अधीक्षक को भी ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। इसके अलावा टेलीकन्सल्टेशन के माध्यम से भी लोगों को चिकित्सकीय परामर्श देंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts