आगरा। जनपद के रुनकता यमुना किनारे नदी नहाने गए तीन बालक डूब गए। रविवार पुलिस ने गोताखोर की मदद से दो बच्चों के शव नदी से बाहर निकाल लिए हैं। जबकि एक की तलाश अभी जारी है। इस घटना से मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रुनकता कस्बा निवासी दीपक पुत्र महेश उम्र 14 वर्ष मोहल्ला प्रजापति, बंटी पुत्र जगदीश उम्र 14 वर्ष निवासी मोहल्ला खटीक कस्बा रुनकता और पंकज पुत्र सोनू निवासी झोपड़ी मोहल्ला कस्बा रुनकता नदी में नहाने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जिस पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि बच्चे नदी में डूब गए है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और बच्चों को ढूढ़ने में जुट गई। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts