मेरठ। दौराला क्षेत्र में रविवार सुबह शराब तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद तीन इनामी बदमाश पुलिस ने दबोचे हैं। एसओ दौराला ने बताया कि पुलिस और एसओजी शराब तस्करों की तलाश में जुटी थी। सुबह करीब सात बजे पुलिस टीम ने रास्ते से जा रही एक कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार सवारों ने कार को दौड़ा दिया। टीम ने घेराबंदी करते हुए कार को रोक लिया। खुद को घिरता देख कार में सवार तीन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों के पास से तीन तमंचे, कारतूस, एक कार, 3 कैन में तस्करी कर लाई गई 120 लीटर शराब बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बबलू उर्फ दिनेश, अजय उर्फ जगन और विजय उर्फ कंपोस के रूप में हुई है। पकड़े गए बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं और कोई थानों से वांछित चल रहे थे।
No comments:
Post a Comment