नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार में लगातार मंदड़ियों का कब्जा बना हुआ है। मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू करने के बावजूद शेयर बाजार में थोड़ी ही देर में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण उछाल के साथ खुला शेयर बाजार गोता लगा गया। 
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 100.21 अंक की तेजी के साथ 52 हजार,428.72 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनटों में लिवाली का जोर बनता हुआ नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स ने मामूली तेजी भी दिखाई, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार पर मंदडियों का कब्जा हो गया। इसकी वजह से बाजार में बिकवाली का दबाव बनता चला गया और सेंसेक्स में कमजोरी आती गई। 
लगातार हो रही बिकवाली के कारण 45 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के टॉप लेवेल से 297.39 अंक लुढ़क कर 52 हजार,135.04 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि उसके बाद बाजार में खरीदारी भी शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स की गिरावट पर कुछ रोक लगी। लेकिन बाजार में मंदड़ियों का दबाव लगातार बना रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स के लिए हरे निशान में लौट पाना लगभग कठिन हो गया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts