मेरठ। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के विरोध में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने सड़क पर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा आपदा में अवसर तलाशते हुए पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में प्रदर्शन कर पेट्रोल.डीजल के बढ़े दामों को तुरन्त वापस लेने की मांग की।
 इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क से एकत्रित होकर पैदल नारेबाजी करते हुए बाइक पर वाहन बिकाऊ लिखे पोस्टर लगाकर जुलूस निकालते हुए मवाना बस अड्डे स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढ़ी डीजल-पेट्रोल के मूल्य वृद्धि का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि भले ही कोरोना ने अर्थव्यवस्था को कमजोर बना दिया और लाखों लोगों ने अपनी आय में कमी देखी है,लेकिन भाजपा सरकार लोगों पर बढ़ती कीमतों का बोझ डालकर उन पर बेरहमी से प्रहार कर रही है। इस साल अकेले भाजपा सरकार ने कीमतों में 47 बार बढ़ोतरी की और पिछले साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 26.79 रुपये और 25.02 रुपये की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts