नई दिल्ली (एजेंसी)। ट्विटर और सरकार के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। संसदीय समिति ने शुक्रवार की शाम चार बजे ट्विटर के अधिकारियों को उसके समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया था। इसी क्रम में संसदीय समिति के सामने ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधि पेश हुए और सोशल मीडिया मंच के दुरुपयोग, नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के मुद्दे पर बयान दर्ज कराया।
 इस बारे में सामने आई जानकारी के अनुसार, समिति ने कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई है। ट्विटर की ओर से प्राइवेसी पॉलिसी का हवाला दिए जाने पर समिति ने कहा कि देश का कानून बड़ा है, आपकी नीति नहीं। बता दें कि गुरुवार को केंद्र सरकार ने आईटी नियमों का पालन नहीं करने को लेकर ट्विटर कंपनी से कानूनी संरक्षण छीन लिया। ज्ञात हो कि आईटी को लेकर गठित स्थाई समिति इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को लेकर सवाल-जवाब की। फिलहाल इस मामले की डिटेल अभी नहीं मिल सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि समिति ने सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से बचने को लेकर भी अधिक जानकारी लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts