मेरठ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर कार्यकारिणी समिति ने सभी पहलुओं पर विचार करने और डाक्टरों की चिंता, नाराजगी एवं एकजुटता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें योद्धाओं की रक्षा करो नारे के साथ चिकित्सक पेशे से जुड़े डाक्टर एवं कर्मियों पर हमले रोकने की मांग की गई। हॉस्पिटल को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग रखी गई। डाक्टरों एवं अस्पतालों के ख़िलाफ़ तोड़ फोड़ व हिंसा करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।
 अध्यक्ष डा एमके बंसल की अध्यक्षता में सभी डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया।इसके अलावा सांसद राजेंद्र अग्रवाल व आईजी प्रवीण कुमार जी को भी ज्ञापन दिया। डा अनिल कपूर, डा मनीषा त्यागी ( सचिव ), डा अमित उपाध्याय, डा आशु मित्तल, डा सुशील गुप्ता, डा ऋषि भाटिया, डा उमंग अरोरा, डा शिशिर जैन, डा निशी गोयल, डा तनूराज सिरोही डा अक्षत त्यागी, डा एएस जग्गी आदि उपस्थित रहे। मेडिकल कॉलेज में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें डा आकाश व डा शाश्वत का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts