मेरठ। बागपत रोड स्थित केएमसी हास्टिल की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सुपरवाईजर की शिकायत पर पहले  से डीएम द्वारा बनायी  कमेटी जांच कर रही है। अब इस मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा एक्टिविस्ट डॉ0 नूतन ठाकुर ने केएमसी अस्पताल पर लगाये गए आरोपों के संबंध में तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
 बता दें  पूर्व में डीजीपी यूपी तथा अन्य को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर देवेंद्र कुमार द्वारा लगाये गए गंभीर आरोपों के संबंध में एफ आईआर दर्ज करने की जगह जाँच के नाम पर हीलाहवाली किया जाना पूरी तरह गलत है।उन्होंने कहा कि केएमसी अस्पताल के मालिक डॉ सुनील गुप्ता द्वारा सुपरवाइजर देवेन्द्र पर आरोप लगाये जाने के आधार पर जाँच बिठा दिया जाना सीधे.सीधे इस संवेदनशील मामले के साथ खिलवाड़ है। जिसके संबंध में चर्चा है कि डॉ सुनील गुप्ता के राजनैतिक एवं आर्थिक प्रभाव में मामले को रफादफा कर दिया जायेगा।उन्होने इस अस्पताल में पूर्व में भी 180.190 कोविड रोगियों के भर्ती होने तथा ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत होने के तथ्य सामने आये थे। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा जाँच के नाम पर हीलाहवाली करना घोर आपत्तिजनक है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts