एडवांस सेफ़्टी फीचर्स के साथ मिलती है फ्रीज जैसी सुविधा

नई दिल्ली।जर्मनी की प्रमुख लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ बेन्ज़ ने आज भारतीय बाजार में अपने नए फ्लैगशिप एसयूवी को लॉन्च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस नई लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज़-मेबैक GLS 600 की शुरुआती कीमत 2.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। 




कंपनी की योजना है कि इस साल बाजार में 15 नए मॉडलों को लॉन्च किया जाएगा, और ये नई एसयूवी उन्हीं में से एक है। बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से बेंटले बेंटग्या, रोल्स रॉयस कुलीनैन और लैंडरोवर रैंज रोवर ऑटोबायोग्रॉफी जैसे मॉडलों को टक्कर देगी। पावरफुल इंजन और एडवासं फीचर्स से लैस इस एसयूवी को नए जेनरेशन GLS मॉडल पर तैयार किया गया है। 

इसके फ्रंट में बड़ा मेबैक स्टाइल क्रोम ग्रिल और स्लीक LED हेड लाइट्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर को भी कंपनी ने बेहद ही खास बनाया है और ये 4 और 5 सीटर विकल्प के साथ आता है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 22 इंच और 23 इंच (वैकल्पिक) एलॉय व्हील दिया गया है। ये एसयूवी 5 अलग-अलग पेंट स्कीम के साथ बाजार में उपलब्ध है। जिसमें पोलर व्हाइट, ब्रिलिएंट ब्लू, एमरल्ड ग्रीन, इरिडिमय सिल्वर, ऑब्सिडियन ब्लैक, सेलेनाइट ग्रे, मॉजेव सिल्वर, कैवेनसाइट ब्लू कलर शामिल है। 

इस एसयूवी में कंपनी ने एक से बढ़कर एक लग्जरी और एडवांस फीचर्स को शामिल किया है। इसके पिछले हिस्से में एक रेफ्रिजरेटर भी दिया गया है, जिसमें आप शैंपेन बॉटल्स रख सकते हैं। इस रेफ्रिजरेटर को पिछली सीट के पीछे पोजिशन किया गया है। इसमे एक साथ दो बॉटल रखे जा सकते हैं। इसके अलावा कार में दो शैंपेन ग्लॉस रखने के लिए भी जगह दी गई है। 

इंजन और फीचर्स: 
Maybach GLS 600 में कंपनी ने 4.0 लीटर की क्षमता का ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 48-volt इलेक्ट्रिकल इंटिग्रेटेड सिस्टम से लैस है। ये हाइब्रिड पावरट्रेन 558 PS की दमदार पावर और 730 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में एक्टिव डिस्टेंस असिस्ट डिस्ट्रोनिक, एक्टिव लेन कीपिंग असिस्ट, एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

जहां तक सेफ़्टी फीचर्स की बात है तो इसमें एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट प्लस, एडेप्टिव एलईडी टेल लाइट्स, 8 एयरबैग्स, टीपीएमएस, 360-डिग्री कैमरा के साथ पार्किंग पैकेज, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन सिस्टम 4ETS (4MATIC+), डाउनहिल स्पीड रेगुलेशन (DSR), ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड, प्री-सेफ सिस्टम शामिल है। इसके अलावा मर्सिडीज-बेंज इमरजेंसी कॉल सिस्टम, कारवाश मोड, अटेंशन असिस्ट, रिट्रैक्टेबल रनिंग बोर्ड, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, सेफ्टी वेस्ट जैसे फीचर्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts