मेरठ 5 जून। पिछले नौ दिनों से सेवा भारती मेरठ महानगर द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा रसोई का आज का  दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना  सांसद  राजेन्द्र अग्रवाल के कर कमलों द्वारा हुआ। 
      सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज समाज में मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण सेवा भारती द्वारा किया जा रहा कार्य है। संघ व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है, संस्कार देता है, जिससे व्यक्ति में राष्ट्र के लिए तथा वंचित लोगों के लिए सेवा का भाव जागता है। हमारे यहां कहा जाता है  सेवा परमो धर्म अर्थात सेवा हमारा परम धर्म है l संघ के स्वयसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की समाज में हर ओर प्रशंसा हो रही है सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आगाह किया कि पर्याप्त   सतर्कता बरतने के साथ ही टीका लगवाने पर जोर देने की जरूरत है तथा मास्क पहनने की आवश्यकता है l सेवा भारती द्वारा पहले दिन 1500 भोजन वितरित करने से शुरू हुई मां अन्नपूर्णा रसोई आज 2500  भोजन वितरित कर रही है यह एक बड़ा कार्य है उन्होंने सेवा भारती कार्य की भूरी भूरी  प्रशंसा की । सेवा भारती महानगर अध्यक्ष छविन्दर सैनी ने बताया कि सेवा भारती द्वारा हर दिन  2500   भोजन क़े पैकेट  सेवा भारती के कार्यकर्ताओं एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किये जा रहे है। भोजन वितरण के साथ ही मास्क,  का भी वितरण किया जा रहा है।कोई भी भूखा ना रहे,कोई भी भूखा ना सोए इस संकल्प को दोहराते हुए स्वयंसेवक, सेवा बस्तियों, रेलवे स्टेशन, रेहड़ी वाले,बस स्टैंड आदि पर भोजन वितरित कर रहे हैं।भोजन व्यवस्था प्रमुख  कमल दत्त शर्मा ने स्वयंसेवकों की उपस्थिति में भोजन बनाने की प्रक्रिया में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देने को कहा साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह मास्क लगाकर ही रहे तथा जो लोग भोजन लेने बिना मास्क के आ रहे हैं उनको मास्क भी देते रहें l भोजन पैकेट लेने के लिए लोग अपने आप लाइन में कतार में लग जाते हैं l 
सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष छविंदर सैनी, अमित सिंघल,मुकेश सैनी, पी एस सैनी,अमित वाल्मीकि, डॉ चरण सिंह लिसाड़ी, दीपक सूद, गौरव, राधे श्याम,अक्षय, डॉ मनोज जाटव, अमित बाल्मीकि जी मां अन्नपूर्णा रसोई के कार्य में दिन रात मेहनत कर रहे हैं l

No comments:

Post a Comment

Popular Posts