मेरठ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को श्रमिकों को 1000 रुपये की सौगात भेंट करेंगे। सीएम जनपद के 92 हजार श्रमिकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भरण पोषण भत्ते का पैसा ट्रांसफर करेंगे।

कोरोना की विषम परिस्थितियों में राज्य सरकार ने ठेला-खोमचा लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालक, कुली, पल्लेदार, नाविक, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को प्रति परिवार  एक माह के लिए 1000 रुपये भरण-पोषण भत्ता देने का फैसला किया है। यह योजना फिलहाल एक माह के लिए लागू की है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्लू) में वर्तमान में 2.5 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं। इनमें से लगभग 1.80 लाख श्रमिकों का पंजीकरण नवीनीकृत है। उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि शासन द्वारा 30 अप्रैल तक पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को लाभांवित किया जाना निर्धारित किया गया है। पहले चरण में 92 हजार श्रमिक चयनित किए गए हैं। सीएम बुधवार को सभी जनपदों के चयनित लाभार्थियों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts