मेरठ। उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र द्वारा आज मवाना चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम मसूरी व छोटा मवाना में सर्वे निरीक्षण किया गया। ग्राम मसूरी के कृषक भोपाल सिंह/सुमेरा के पौधा खेत की जांच की गई। जिसमें पूर्व में की गई नाप व मौके की नाप में 4.90% का अंतर पाया गया जो सही है। ग्राम छोटा मवाना में कृषक बृजभूषण/सुखवीर के पौधा गन्ने के खेत की जांच में 2.40% का अंतर पाया गया जो सामान्य है।   इसके पश्चात ग्राम ढिकोली में प्रगतिशील किसान संदीप नागर के ट्रेंच, सिंगल बड चिप, विधि से बोए शरदकालीन  गन्ना(गन्ना+सरसों, 1.5 एकड़,जिसमें कृषक द्वारा लगभग 15कुंतल सरसों का उत्पादन लिया गया है) को देखा, मौके पर ड्रिप सिंचाई संयंत्र स्थापित किया जा रहा है।  कृषका श्रीमती सीमा सैनी w/o नंदकिशोर सैनी के सिंगल बड, ट्रेंच, ड्रिप सिंचाई द्वारा गन्ना व सहफसल टमाटर के खेत का भ्रमण किया गया। इस दौरान संबंधित कृषक, अपर सांख्यिकीय अधिकारी डा. अमित यादव, चीनी मिल मवाना के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, एससीडीआई मवाना सौवीर सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts