मेरठ। जमीअत उलमा शहर के अध्यक्ष जैनुर राशिदीन सिद्दीकी ने शहर की मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि वह जुमे की नमाज के बाद मुस्लिमों से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए वैक्सीन जरूर लगवाने की अपील करें। इसके लगवाने से यह बीमारी कम हो रही है।

यह अपील जमीअत उलमा शहर के महामंत्री कारी सलमान कासमी, हाजी इमरान सिद्दीकी, हाजी शीराज रहमान, अय्यूब अंसारी, हाजी इमरान, मुफ्ती मोहम्मद यामीन, मौलाना अलीमुद्दीन, मुफ्ती आरिफ, हाफिज हाजी अरशद कुरैशी, रियासत अली, मुफ्ती मुफ्ती जुनैद ने भी की। कहा कि कुछ लोग मोबाइल के जरिए वैक्सीन के लगाने से नुकसान बताकर गुमराह कर रहे हैं। ऐसे में अपील की जाए कि वह किसी के बहकावे में न आएं। अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम हजरत मौलाना अबुल कासिम नोमानी और वक्फ दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम हजरत मौलाना सुफियान समेत अन्य उलेमा के वैक्सीन लगवाने के हक में बयान आ चुके हैं। कहा कि इस बीमारी से पूरे मुल्क में लाखों लोग मर चुके हैं, जिसमें सैकड़ों आलिम, शायर, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर शामिल है। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह व्यक्ति वैक्सीन जरूर लगवाएं और किसी के बहकावे में ना आए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts