एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस टीम ने इस ऑनलाइन बुकिंग का किया पर्दाफाश
नोएडा। कोरोना काल में लॉक डाउन में लोगों ने पैसा कमाने के लिये नये- नये हथकंडे अपनाने आरंभ कर दिये है। लाखों रूपये इंजीनियर पर खर्च करने वाले सेक्स रैकेट चलाने से गुरेज नहीं कर रहे है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस टीम ने इस ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने सेक्टर 56 से एक इंजीनियर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनके साथ दो कॉल गर्ल को भी पकड़ा है जो कि नेपाल की रहने वाली बताई जा रही हैं। आरोपियों का एक साथी मौके से फरार हो गया।
सेक्स रैकेट में नेपाली युवतियां भी शामिल थी। आनलाइन बुकिंग के बाद तय जगह या होटल में लड़कियों को भेजा जाता था। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि इस गिरोह में कई नेपाली युवक के अलावा दिल्ली के लोग भी शामिल हैं। यह गिरोह एनसीआर और राजधानी दिल्ली में फैला हुआ है। लॉकडाउन के चलते यह गिरोह पिछले करीब दो साल से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से देह व्यापार का कार्य कर रहा था। पुलिस अब गिरोह में शामिल और लोगों की तलाश में जुट गई है।
डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के बारे में एक शख्स ने मेल के माध्यम से शिकायत की थी। मेल में आरोपी का नम्बर दिया गया था। एएचटीयू टीम द्वारा इस नंबर पर सूचना प्राप्त करने पर ग्राहक बनकर गिरोह से बातचीत की गई। फोन पर ही दो लड़कियों की बुकिंग की गई और उन्हें सेक्टर 56 स्थित सी.81 गेस्ट हाउस के सामने बुलाया। जिसके बाद सादे वस्त्रों में वहां खड़ी एएचटीयू टीम ने दोनों आरोपियों को कार समेत पकड़ लिया। कार से दो लड़कियां भी बरामद की गई है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बुद्धिमान लामा पुत्र डीवी लामा निवासी बैलवांस थाना बैलवांस जनपद सरलाही नेपाल, वर्तमान पता सी.119, चिराग दिल्ली,मोनू पुत्र जीत बहादुर निवासी रामपुरा फुल थाना रामपुरा फुल जिला भटींडा पंजाब वर्तमान पता किशनगढ बसंत कुंज दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि उनका एक साथी एलेक्स निवासी दिल्ली मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, 3 मोबाइल और करीब 24 हजार 930 रुपए नकद बरामद किए हैं।
No comments:
Post a Comment