मेरठ ।शहर में लगातार बिजली अनापूर्ति की शिकायतों की असलियत जानने के लिए एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बिजलीघरों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया। वह औचक जागृति विहार बिजलीघर पहुंचे। वह निरीक्षण से खलबली मच गई। एमडी ने बिजली आपूर्ति और समस्याओं की समीक्षा की। निर्देश दिए कि शटडाउन कम किए जाए। उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति निर्बाध हो। शिकायतों के अटेंड करने के लिए सुबह और शाम को एक-एक घंटे का शटडाउन लिया जाए और समस्याएं-शिकायतें निस्तारित की जाए।
एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बिजलीघर पर कर्मचारियों और अधिकारियों से बिजली आपूर्ति, समस्याओं और उपभोक्ताओं की शिकायतों के लेकर जानकारी ली। इस दौरान मुख्य अभियंता मेरठ जोन एसबी यादव और अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी से भी जानकारी ली और निर्देश दिए। अधिक शटडाउन लिए जाने पर नाराजगी जताई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts