12वीं के विद्यार्थियों के लिये विद्या नाॅलेज पार्क ने आयोजित की कैरियर काउंसलिंग
मेरठ। विद्यार्थी के जीवन में 12वीं के बाद एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जहां बहुत सोच-समझ कर फैसला लेना चाहिये। जिस विषय में रूचि है, उसमें कैरियर बनाने से जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। विभिन्न कोर्स के लिये विद्या नाॅलेज पार्क एक महत्वूपर्ण शिक्षण संस्थान है, जहां विविध प्रोफेशनल कोर्स के साथ पारंपरिक कोर्स उपलब्ध हैं। यह बातें विद्या नाॅलेज पार्क स्थित विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी की निदेशिका डाॅ.रीमा वाष्र्णेय ने मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के 11वीं, 12वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण हुये छात्र-छात्राओं से कही। मौका था कैरियर काउंसलिंग का जिसका आयोजन आॅनलाइन प्लेटफार्म पर विद्या नाॅलेज पार्क एवं मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से किया।
मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के 11वीं, 12वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के कैरियर को लेकर मार्गदर्शन करते हुये डाॅ.रीमा वाष्र्णेय ने मौजूदा समय की चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान से अधिक महत्वपूर्ण स्वयं विद्यार्थी होता है। उसकी सोच और मेहनत पर ही उसका भविष्य टिका है। उन्होंने विभिन्न कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्या नाॅलेज पार्क में सभी कोर्स उपलब्ध हैं और विद्यार्थियों को एक बार विद्या नाॅलेज पार्क परिसर का भ्रमण अवश्य करना चाहिये। कैरियर काॅउसलिंग के अंत में विद्यार्थियों ने कैरियर को लेकर कई सवाल पूछे जिसका उत्तर डा.रीमा वाष्र्णेय ने दिया।
कार्यक्रम के अंत में एमसीपीएस की शिक्षिका पारूल पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का संयोजन एसिस्टेंट प्रोफेसर सूरज देव प्रसाद एवं एमसीपीएस की शिक्षिका संगीता श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या करुणा गुप्ता, एमसीपीएस की संयोजिका इंदू मेहरा, उप प्रधानाचार्या वीणू अग्रवाल, प्रबंधक राहुल केसरवानी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment