14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

नई दिल्ली।सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव में आज जहां मामूली बढ़ोतरी हुई है तो चांदी सस्ती हुई है। सोना-चांदी की कीमतों में आज बदलाव देखने को मिल रहा है। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 8 रुपये ऊपर  49039 पर खुली। वहीं चांदी के रेट में 416 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की जा रही है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 9 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...
धातु 9 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 49039 49031 8
Gold 995 (23 कैरेट) 48843 48835 8
Gold 916 (22 कैरेट) 44920 44912 8
Gold 750 (18 कैरेट) 36779 36773 6
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28688 28683 5
Silver 999 70915 Rs/Kg 71331 Rs/Kg -416 Rs/Kg
 
बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
लंबी अवधि में चमकेगा सोना

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंव करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोना अगले एक साल में 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें।  
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts