मथुरा। लाख दावे करने वाली नगर निगम की लापरवाही की पोल बरसात ने खोल कर रख दी है। मंगलवार रात्रि बरसात के कारण उफन रहे 12 फीट गहरे नाले में बाइक सवार तीन दोस्त डूब गए थे, जहां स्थानीय लोगों ने एक को बाहर निकाल लिया जबकि बुधवार सुबह 10 घंटे चले दमकल कर्मियों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दो युवकों के शवों को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शहर कोतवाली पुलिस ने भेज दिया है।
मथुरा शहर के प्रमुख शिक्षण संस्था के.आर.डिग्री कालेज के निकट स्थित कैलाश नगर स्थित वर्षा के कारण उफन रहे नाले में मंगलवार की रात्रि करीब 8 बजे तीन बाइक सवार जतिन, अरमान निवासी मुरसदपुर सदर बाजार अन्य पानी के सड़क पर बह रहे पानी के कारण नाले का पता ना चलने पर बाइक सहित 12 फीट गहरे नाले में डूब गए तो वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मुरसद को बचा लिया, लेकिन युवक घबराकर वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस एवं दमकल कर्मियों के रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर चलाया जिसके बाद बुधवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे घटनास्थल से करीब 20 फुट दूर अरमान पुत्र इशाक खां निवासी जहरखाना मौहल्ला थाना सदर बाजार का शव नाले में उतराता मिला जिसे बाहर निकाला गया। टीम द्वारा बुधवार करीब साढ़े सात बजे जतिन खत्री पुत्र प्रेम प्रकाश खत्री निवासी जमुना बाग सदर बाजार का शव नाले में उतरता मिला, जिसे बाहर निकाल लिया। पुलिस ने दोनों के परिवारीजनों को सूचना देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बाइक प्रेम प्रकाश खत्री निवासी सदर बाजार मथुरा निवासी उनके बहनोई के पास रहती है। पंजीकरण के आधार पर रात्रि में जतिन के परिजन यहां पहुंच गए थे। उन्होंने बताया जतिन अपने साथियों के साथ चाय की पत्ती लेने की कहकर निकला था। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम गृह भेजा गया है। तीनों युवकों की उम्र 19-20 वर्ष की है, एक साथी जिसे बचाया गया था उसका पता नहीं चल रहा है, परिजन कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts