मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र में पुराने झगड़े को लेकर दो समुदाय के लोगों में संघर्ष हो गया। जिसमें एक युवक को समुदाय विशेष के लोगों ने घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसमें युवक को काफी चोटें आई हैं। वहीं दूसरी ओर मारपीट की सूचना पर अन्य दूसरे समुदाय के लोग भी आ गए और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच कुछ अन्य लोग आ गए और उन्होंने मामले में समझौता कर दिया। लेकिन इसी बीच युवकों ने फिर से युवक के साथ मारपीट की और उसके मुंह—नाक से खून निकलने लगा। घायल युवक को लेकर भाजपाई थाने पहुंचे और वहां पर उन्होंने कार्रवाई की मांग की। छावनी मंडल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया का आरोप है कि थाने में तैनात दारोगा इम्तियाज ने भाजपाइयों पर हिंदू—मुस्लिम का आरोप लगाया और घायल युवक को ही थाने के लॉकअप में बंद कर दिया। इस बात से आक्रोशित भाजपाई थाने के भीतर ही धरना देकर बैठ गए। भाजपाइयों के थाने के भीतर धरने की जानकारी कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल को मिली तो वे भी अपने प्रतिनिधि सुनील शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे। कैंट एएसपी सूरज राय भी थाने पर पहुंच गए। एएसपी ने भाजपाइयों को समझाकर धरना समाप्त कराने की कोशिश की। लेकिन भाजपाइयों का कहना था कि जब तक ​लॉकअप से युवक को नहीं छोड़ा जाएगा वे वहां से धरना नहीं समाप्त करेंगे। देर रात काफी हंगामे के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। एएसपी कैंट सूरज राय ने भजपाइयों को रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना थाना लालकुर्ती के बकरी मोहल्ले की है। भाजपाइयों ने पुलिस पर पूर्व में भी मारपीट के मामलों में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts