लखनऊ। रामपुर के सांसद आजम खान का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पड़ा है। इसी वजह से उन्हें तीन से पांच लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत पड़ रही है।
मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने रविवार को यह बताया कि आजम खान की तबीयत गम्भीर है, लेकिन नियंत्रण में है। सांसद को आईसीयू में क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है।
निदेशक ने बताया कि सीतापुर जेल में बंद रामपुर सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित थे। जेल में तबीयत बिगड़ने पर दोनों को बीते नौ मई को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया था। बाद में उनकी सेहत में सुधार हो रहा था, लेकिन फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से एक बार फिर उनकी हालत बिगड़ गई है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts