Meerut  । आनलाइन  समरकैंप में बच्चों ने की मस्ती |  शांति निकेतन विधापीठ स्कूल में मंगलवार से शुरू हुए आनलाइन समरकैंप में  बच्चों ने जमकर खूब मस्ती की ।
बच्चों की कक्षा के अनुरूप यह दो वर्गों में प्रारंभ हुआ। प्रथम  वर्ग में कक्षा नर्सरी से कक्षा दो व द्वितीय वर्ग में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस समर कैंप में नृत्य ,संगीत, रेडियो जॉकी ,सलाद डेकोरेशन, कम्नयुकेशन स्किल ,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ,रोबोटिक्स ,स्केचिंग और पेंटिंग ,वैदिक मैथ्स ,फ्लावर मेकिंग, स्टोरी टेलिंग ,आर्ट एंड क्राफ्ट ,ऑरेगेमी ,टेबल मैनर्स आदि गतिविधियों में विद्यालय के बच्चों के साथ साथ दूसरे विद्यालयों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने मनभावन नृत्य और संगीत से करके किया । बच्चों ने शिक्षकों के प्रशिक्षण में टेबल मैनर्स, रेडियो जॉकी, संगीत, नृत्य, बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट से अनेक उपयोगी वस्तुओं को , कम्यूनिकेशन स्कील्स के माध्यम से रोजमर्रा के प्रयोग होने वाले शब्दों को बोलना सीखा । छोटे बच्चों ने मात्राओं का ज्ञान तथा डांस स्टेप्स सीखे।  कहानी को गतिविधि के माध्यम से सुना ।विभिन्न प्रकार के सलाद बनाने भी सीखे।  विधालय के निदेशक डॉ विशाल जैन एवं प्रधानाचार्या बच्चों  का उत्साहवर्धन किया । 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts