एडीजी का एक्शन उल्टा पत्रकार पर ही मुकदमा

 

मेरठ।हाईकोर्ट के आदेश को किस प्रकार  पुलिस धज्ज्यिां उडाती है। इसका नमूना नौंचदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर के सैक्टर दो में दिखाई दिया है। जहां एक समाचार पत्र के कार्यालय पर वहां पहुंचे दरोगा ने शराब बेचने का आरोप लगाते हुए पत्रकार व उसकी ७० वर्षीय मॉ से अभ्र्रद व्यहार किया। जब पत्रकार ने उक्त दरोगा की शिकायत एडीजी राजीव सब्बरवाल की तो एडीजी से न्याय मिलने के बजाय उक्त पत्रकार के खिलाफ ही कोविड महामारी का मुकदमा ठोक दिया गया। जबकि चौथे स्तंम्भ के कार्यालय को बंद करने का कही से भी आदेश नहीं है। यही तो तब है जब सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट की ओर से दिशा निर्देश जारी किये जा चुके है। 
  दरअसल शास्त्री नगर सैक्टर दो निवासी तरूण आहूजा यूरेशिनया न्यूज में बतौर एक रिपोर्टर के रूप में कार्यरत है। शुक्रवार को उनका बेटा कार्यालय में बैठा हुआ अपने स्कूल से मिले वर्क का प्रिंट आऊट निकाल रहा था।  तभी वहां पर नौंचदी थाने में तैनात दरोगा राजकुमार गौतम पहुंचे। उन्होने उनके बेटे से शराब बेचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। शोर की आवाज सुनकर पिता तरूण व उनकी मॉ राजरानी बाहर आयी तो उन्होने दरोगा लगाये गये आरोप का विरोध किया। तरूण ने कहा कि यह समाचार पत्र का कार्यालय है। तभी दरोगा ने  पिता पर अपनी बेटी के मामले में ८० हजार लेने का आरोप लगा दिया। जब तरूण की मॉ ने इसका विरोध किया तो दरोगा द्वारा उनसे अपशब्द कहे गये। इसदौरान किसी ने दारोगा की वीडिया बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं इस मामले में तरूण आहूजा इस मामले में एडीजी के व्हाटएप पर दरोगा की शिकायत की तो दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पत्रकार के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
 निकाली पुरानी खुन्नस 
 दरअसल शास्त्री नगर की रहने वाली इंटर की छात्रा जिसका अपहरण गैर समुदाय के युवक ने करवाया था। एस ओ जी की टीम द्वारा उसे कुछ ही घंटो में बरामद कर लिया  गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया था। लेकिन आरोपी का पिता डॉ होने की वजह से ही पहले दिन से इस केस को देख रहे चौकी इंचार्ज के सहयोग से मामले को दबाने का प्रयास करवा रहा है। युवती के पिता का कहना है मैंने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की थी लेकिन वहा भी चौकी इंचार्ज राजकुमार गौतम ने गलत जवाब दे दिया।  
  बोले अधिकारी 
 किसी ने फोन पर लॉक डाउन के तहत दुकान खुलने की सूचना दी थी। जिसके तहत दुकान खुलने पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 
    राजकुमार गौतम ,चौकी इंजार्च थाना नौंचंदी 
    मामला  मेरे संज्ञान में है। मामले की जांच करायी जा रही है।जो भी  दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 
   प्रेम चंद शर्मा - थाना प्रभारी ,नौंचदी 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts