शामली। एक युवक का घर से अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने की वारदात सामने आई है जहां पर सौ से डेढ़ सौ की तादात में एक समुदाय के लोगों ने एक मकान पर हमला बोल दिया और मकान में मौजूद लोगों के साथ मारपीट करते हुए घर से युवक का अपहरण कर ले गए। घर से युवक के अपहरण करने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची। अपहरण की सूचना किसी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी दी तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी मौके पर पहुंच कर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने युवक को आरोपियों के मकान से बरामद कर लिया और आरोपी लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। दरअसल पूरा मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामसाला का है जहां पर आरोप है कि एक समुदाय की युवती अपने भाई के साथ अपनी सहेली को शीर देने के लिए पहुंची थी। जहां पर बाहर गली में आकाश नाम का लड़का अपनी बाइक धो रहा था, तभी उसने भी युवती को मजाक में कुछ कह दिया जिसके बाद युवती के साथ मौजूद उसके भाई ने सारी बात जाकर अपने घर पर बता दी, जिसके बाद करीब सौ से डेढ़ सौ की तादाद में लोगों ने इकट्ठा होकर आकाश के घर पर हमला बोल दिया और उसके घरवालों के साथ अभद्रता और मारपीट करते हुए आकाश का अपहरण कर अपने साथ ले गए और उसको अपने घर पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। विशेष समुदाय के सो डेढ़ सौ लोगों द्वारा एक युवक का घर से अपहरण कर ले जाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की। इस बीच किसी ने पूरी घटना की सूचना बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी दे दी। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया और युवक की तलाश में पुलिस के साथ जुट गए। काफी तलाश करने के बाद पुलिस ने युवक को आरोपियों के घर से बरामद कर लिया और उसे अपने साथ थाने ले गई, जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की। पीड़ित आकाश की मां ने पूरे मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने आकाश की मां की तहरीर के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए दबिश भी दे रही है।
No comments:
Post a Comment