मेरठ। कोरोना काल में जहां एक तरफ जिलेभर की पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन को कमाई का जरिया बना लिया है। ऐसा  एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें होमगार्ड का एक जवान चालान का डर दिखाकर मोबाइल से दो पहिया वाहन चालकों के फोटो खींचता नजर आ रहा है।
वीडियो बागपत अड्डा फुटबॉल चौराहे का है। जिसमें होमगार्ड का एक जवान बाइक सवार एक शख्स को धमकाता हुआ अपने मोबाइल से उसके फोटो खींचता नजर आ रहा है। बताया जाता है होमगार्ड ने बाइक से जा रहे युवक को रोका और चालान काटने की धमकी देते हुए उसके फोटो खींचने लगा। जिसके बाद बाइक सवार युवक होमगार्ड की मिन्नतें करने लगा। जिसके कुछ देर बाद होमगार्ड ने युवक को छोड़ दिया। खास बात यह है कि बाइक पर बैठा युवक जहां हेलमेट और मास्क दोनों चीज लगाए हुए था। वहीं फोटो खींचने वाले होमगार्ड के सिर पर ना तो टोपी थी और ना चेहरे पर मास्क। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शराब के नशे में धुत होमगार्ड लोगों के चालान काटने की धमकी देकर उनसे अवैध वसूली कर रहा था। इसी बीच कुछ लोगों ने होमगार्ड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts