मेरठ सेट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल  मेरठ मे मंगलवार  दिनांक 25/5_21 को ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया इस कोविड 19 मे बच्चो मे कुछ अलग करने की चाह मे सैट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल की यह सराहनीय पहल है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य  परमीता दास उखील ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए उन्हे इस मुश्किल माहौल का  डटकर सामना करना और अपने अभिभावको का हौसला बनकर उनका साथ देने के लिए प्रेरित किया । समर कैंप का शुभारंभ डॉ० पालीवाल ने किया उन्होंने आध्यापको की सराहना की । लॉकडाउन के कारण घर में बच्चे बोर हो गये हैं। बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ते हुए समर कैंप का मजा देने के लिए इसबार उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान इस ऑनलाइन समर कैंप को आयोजित कर रहा है। 25 मई से 1 जून तक बच्चों के लिए ऑनलाइन मस्ती की पाठशाला आयोजित की जाएगी। 
अलग-अलग सत्र में शामिल होंगे 
ऑनलाइन समर कैंप आयोजित करने का मकसद  बच्चों के बीच एक स्वस्थ जीवनशैली विकसित करना एवं हस्तशिल्प विधाओं की ट्र्रेंनग देना है। इस कैंप में भाग लेने वाले बच्चों कक्षा जूम एप्प के माध्यम से कि जायेगी । योगा , आत्मावलोकन, ओरिगेमी, सार्वजनिक बोलचाल, आर्ट और क्राफ्ट आदि बहुत सी चीजे  बच्चो को सिखायी जायेगी । प्रत्येक दिन मे दो घंटे नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर नाज़िश जमाली ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। विद्यालय की सी ई ओ  विनीता जैन, निदेशक डॉ विशाल जैन  ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts