पुलिस ने भाजपा नेता को पीटा, कपड़े फाड़े


 मुजफ्फरनगर। किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह आशा होती हैं कि उनकी पार्टी की सरकार आएगी, तो उनकी भी कुछ सुनवाई होगी, लेकिन भाजपाईयों के साथ बिल्कुल उल्टा हो रहा है और अपनी पार्टी की सरकार में ही उनकी जमकर फजीहत हो रही है। कई बार पुलिस के साथ कहासुनी व मारपीट हो चुकी है। आज भी एक भाजपा नेता की जिला अस्पताल में पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड डाले। इस मामले को लेकर भाजपाईयों ने शहर कोतवाली में धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।

जिसके बाद एसएसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि जिला चिकित्सालय में कुछ पुलिसकर्मियों ने भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन के साथ अभद्रता कर कपड़े फाड दिये हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली में दर्जनों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पीडित भाजपा नेता सुनील दर्शन के साथ धरने पर बैठ गए, जिसको लेकर कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया, तुरंत ही धरने की सूचना मिलते ही सीओ मंडी हिमांशु गौरव भी नगर कोतवाली पहुंचे और धरना दे रहे भाजपाईयों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही पर अडे रहे। घटना के सम्बंध में भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जिला चिकित्सालय में अपने रिश्तेदार को देखने के लिए गए थे, कि अचानक ही उनके स्कूटी में पुलिस की जीप ने टक्कर मार दी, इस बात पर ही पुलिसकर्मियों द्वारा तुरंत ही उनके साथ मारपीट कर अभद्रता की गई और पुलिस द्वारा उन्हें अपनी जीप में भी खींच कर डालने का प्रयास किया गया, जिस पर उनके कपड़े भी पुलिसकर्मियों द्वारा फाड दिए गए। अपना परिचय देने के बावजूद उनके साथ गाली-गलौच की, जिसको लेकर वह नगर कोतवाली में धरने पर बैठ गए हैं। पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए, नहीं तो वह धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान बडी संख्या में भाजपा नेता भी थाने में पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एस एस पी अभिषेक यादव ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुनील दर्शन के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण आरक्षी राहुल त्यागी को निलंबित व उपनिरीक्षक जयप्रकाश भास्कर को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया है तथा इनके विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी की कार्यवाही के बाद भाजपाई शांत हुए और अपने घरों को लौट गये। मजे की बात यह है कि अस्पताल चौकी प्रभारी जयप्रकाश भास्कर को लाइन हाजिर व सिपाही राहुल त्यागी को निलम्बित करने की कार्यवाही का श्रेय उत्तर प्रदेश सरकार मे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने ले लिया और बाकायदा इसके लिये उन्होंने बयान भी जारी किये हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts