नयी दिल्ली।  हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने नौसेना के उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर मार्क तीन को मेडिकल आई सीयू से लैस किया है जिससे यह अब एयर एंबुलेंस की तर्ज पर गंभीर मरीजों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जा सकेगा।
एएलएच मार्क तीन देश में ही बना ऐसा हेलिकॉप्टर है जो किसी भी मौसम में और यहां तक कि प्रतिकूल मौसम में भी उडान भरने में सक्षम है।
इस आईसीयू में दो सेट डिफीब्रीलेटर यानी दिल को झटका देने वाली मशीन , बहुद्देशीय मॉनिटर , वेंटिलेटर , ऑक्सीजन स्पोर्ट , इनफ्यूजन तथा सिरिंज पंप लगाये गये हैं। इसमें मरीज की सांस की नली या मुंह से सीक्रेशंस को साफ करने वाला सक्शन सिस्टम भी है। यह प्रणाली हेलिकाप्टर की बिजली सप्लाई से ही चल सकती है और इसमें चार घंटे का बैटरी बैक अप भी है। हेलिकॉप्टर में यह आईसीयू दो से तीन घंटे में लगाया जा सकता है और इस तरह यह एयर एंबुलेंस बन जाता है। नौसेना का इस तरह के आईसीयू के आठ सैट मिलने हैं और यह इनमें से पहला है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts