जागे अफसर  निजी अस्पतालों को नोटिस किये जारी 

नोएडा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह द्वारा निजी अस्पतालों के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर पीएम और सीएम को चिट्ठी लिखे जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्ण की नींद से जागा है। चिट्ठी में लिखी बातों को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ दीपक ओहरी ने जिले के सभी निजी अस्पतालों को नोटिस भेजा है। अस्पतालों से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। 
गौतमबुद्ध नगर के जेवर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने 19 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मार्मिक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कोरोना वायरस के इस भयावह कालखंड में निजी अस्पतालों की निष्ठुरता पर प्रहार किया। विधायक ने चिट्ठी में निजी अस्पतालों पर कई तरह के आरोप लगाए थे। अब इस मामले को सीएमओ ने संज्ञान में लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ.दीपक ओहरी ने जिले के सभी निजी अस्पतालों को एक नोटिस भेजा है। जिसके साथ विधायक धीरेंद्र सिंह के पत्र को सम्मिलित किया गया है। सीएमओ ने अस्पतालों से अगले 3 दिनों में धीरेंद्र सिंह की ओर से उठाए गए मुद्दों पर रिपोर्ट तलब की है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नोएडा दौरे के वक्त सभी प्राइवेट अस्पतालों को मुहैया करवाई गई ऑक्सीजन का ऑडिट करने का आदेश दिया था। इसके लिए छह अफसरों की एक कमेटी बनाने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया था। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts