मेरठ। कोविड निशुल्क टीकाकरण अभियान के अंतर्गत मेरठ जिले में 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर नागरिकों को कोविड टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मेरठ दक्षिण क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने शनिवार को परतापुर क्षेत्र स्थित भुड़बराल और कुंडा स्थित कोविड टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। भाजपा विधायक ने टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान विधायक सोमेन्द्र तोमर ने टीकाकरण कराने आये हुए नागरिकों का हाल भी जाना। बताते चलें टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगो को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विधायक ने सीएससी प्रभारी डॉ. ओमकार को टीकाकरण केंद्र में आने वाले हर व्यक्ति का टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान देहात मंडल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा, रजनीश पंवार, धर्मेश तिवारी, योगेश कसाना आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts