मेरठ। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लॉकडाउन के बावजूद मरीजों की संख्या में कमी होती दिखाई नहीं दे रही। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को एएसपी कैंट सूरज राय के नेतृत्व में पुलिस ने बेगमपुल पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस का सामना कई ऐसे वाहन चालकों से हुआ जिन्होंने मास्क पहनना तो दूर की बात हेलमेट तक नहीं लगाया हुआ था। जिस पर एएसपी ने ऐसे वाहन चालकों को लताड़ पिलाते हुए कई दोपहिया वाहनों को सीज किया। पुलिस की कार्यवाही के चलते कई वाहन चालक चौराहे पर पुलिस को देखते ही दौड़ते नजर आए। इस दौरान संक्रमण के बावजूद लोगों में भारी लापरवाही देखने को मिली। पुलिस ने संक्रमण को 'दावत' देने वाले कई लोगों के चालान काटे।
No comments:
Post a Comment