मेरठ। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए अब मंडल में पीकू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) और नीकू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) की तैयारी तेज कर दी गई है। इसके लिए मंडल के सभी छह जिलों के शिशु रोग विशेषज्ञों की विशेष ट्रेनिंग कराई जाएगी। नोएडा के चाइल्ड पीजीआई के विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे। इसके लिए मंडल स्तर पर कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह की ओर से युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है।
कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए मेरठ मंडल में दो स्तर पर काम तेजी से चल रहा है। पहला पीकू और दूसरा नीकू। कमिश्रनर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेरठ मंडल के नोएडा में चाइल्ड पीजीआई मौजूद है। यहां के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मंडल में बाल रोग विशेषज्ञों को मिलेगा। अस्पतालों के टेक्नीशियन को भी तीसरी लहर से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ऑक्सीजन प्लांट पर भी काम
कमिश्रनर ने बताया कि पीकू यानि पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर वॉर्ड और नियोनेटल इंटेसिव केयर यूनिट यानि नीकू पर तेजी से काम चल रहा है। मंडल में 35 ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द तैयार हो जाएंगे। आयुक्त ने बताया कि हर हॉस्पिटल का अपना ऑक्सीजन प्लांट हो, इसकी तैयारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts