हापुड़ में भी इस दुर्लभ फंगल इन्फेक्शन का मामला आया सामने, नोएडा रेफर
ब्लैक फंगस पर नजर रखने के लिए विशेष टीम गठित की गई : सीएमओ
हापुड़, 15 मई, 2021। कोविड-19 की दूसरी लहर में जहां वायरस म्यूटेंट होने से पहले से ज्यादा खतरनाक हो गया है, वहीं इस बार कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों में दुर्लभ फंगल इंफेक्शन म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले भी सामने आ रहे हैं। हालांकि हापुड़ में अभी तक केवल एक ही मामला सामने आया है, उपचाराधीन को उपचार के लिए नोएडा रेफर किया गया है और साथ ही इस फंगल इन्फेक्शन पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिस कोविड अस्पताल में पहला मामला सामने आया है, उसमें भर्ती अन्य उपचाराधीनों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है, हालांकि उपचाराधीन आइसोलेशन में था। यह बातें शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने कहीं।
सीएमओ ने बताया मधुमेह रोगियों को कोविड-19 होने पर म्यूकोरमाइकोसिस का खतरा ज्यादा है, क्योंकि इन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ऐसे लोग शुगर लेवल का ध्यान रखें। घर में रहते हुए अपनी पंसदीदा पुस्तक पढ़ें या टीवी पर अपने पंसदीदा कार्यक्रम और फिल्म आदि देखें। कम से कम आठ घंटे की नींद जरूर लें और तनाव से बचे रहें। निगेटिव खबरों से भी दूरी बनाकर रखें। पॉजिटिव सोचें। ध्यान रहे शुगर बढ़ने और तनाव से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। इसके अलावा कोविड-19 के उपचार के समय स्टीरॉयड लेने वाले भी इस संक्रमण के आसानी से शिकार हो जाते हैं। लक्षण आने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।
क्या है म्यूकोरमाइकोसिस?
इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार म्यूकोरमाइकोसिस फंगल इंफेक्शन है, जो नाक के जरिए प्रवेश करता है और शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। जाहिर तौर पर मॉस्क के जरिए इस फंगल इंफेक्शन से बचाव में मदद मिलती है। इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें डबल मॉस्क लगाकर ही निकलें। कोविड-19 के उपचाराधीन घर में भी मॉस्क लगाकर रहें। म्यूकोरमाइकोसिस इंफेक्शन नाक, आँख, दिमाग, फेफड़े या फिर स्किन पर भी हो सकता है। इस बीमारी में कई लोगों की आंखों की रोशनी तक चली जाती है, वहीं कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी गल जाती है।
लक्षण :
• नाक में दर्द हो, खून आए या नाक बंद हो जाए
• नाक में सूजन आ जाए
• दांत या जबड़े में दर्द हो या गिरने लगें
• आंखों के सामने धुंधलापन आए या दर्द हो, बुखार हो
• सीने में दर्द
• बुखार
• सिर दर्द
• खांसी
• सांस लेने में दिक्कत
• खून की उल्टियाँ होना
• कभी-कभी दिमाग पर भी असर होता है
कैसे बचें :
- किसी निर्माणाधीन इलाके में जाने पर मास्क पहनें
- बगीचे में जाएं तो फुल आस्तीन शर्ट, पैंट व ग्लब्स पहनें
- ब्लड ग्लूकोज स्तर को जांचते रहें और इसे नियंत्रित रखें
No comments:
Post a Comment