मुजफ्फरनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुजफ्फरनगर आएंगे। इस दौरान वह जनपद में कोरोना को लेकर हालात का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तथा जिले के जनप्रतिनिधि तैयारियों तथा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुट गए हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी कल मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ से सुबह 8 बजे रवाना होकर 9 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ग्राउंड जीरो पर कोरोना की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। पहले गाजियाबाद का निरीक्षण कर फिर नोएडा में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं सीएम योगी इसके बाद मेरठ के लिए रवाना होंगे। वहीं, 17 मई को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं जिले के जनप्रतिनिधि व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुट गए हैं। प्रदेश सरकार में मंत्री नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए आज कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment