आंदोलन स्थल पर किया गया हवन यज्ञ
किसान आंदोलन की सफलता होगी सच्ची श्रद्धांजलि
गाजियाबाद, 15 मई, 2021। यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) किसान आंदोलन स्थलन पर शनिवार को किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की 10वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। किसानों ने हवन- यज्ञ कर पुष्पांजलि अर्पित की और जीवन पर्यंत किसानों मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाले देश के महान किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत को गाजीपुर किसान आंदोलन मंच पर श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए किसानों ने कहा कि महात्मा टिकैत पूरी किसान बिरादरी के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने किसानों के हकों की लड़ाई लड़ाई देश भर में लड़ी थी व किसानों को उनके हक दिलवाने के लिए बड़े-बड़े आंदोलन किए थे। पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा टिकैत के बाद उनका पूरा परिवार भी किसानों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आज किसान आंदोलन में भी टिकैत परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका है। किसान आंदोलन की सफलता ही महात्मा टिकैत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
शनिवार प्रातः 9:30 बजे से आंदोलन मंच के सामने हवन यज्ञ प्रारंभ हुआ। राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत, जनकवि बल्ली सिंह चीमा, जगतार सिंह बाजवा, राजवीर सिंह जादौन, बापु राज सिंह, जितेंद्र जीतू, बलजिंदर मान, अवतार सिंह सहित कई किसान नेताओं व आंदोलनकारियों ने हवन में आहुतियां दीं व चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये महात्मा टिकैत के दिखाए गए संघर्ष मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि महात्मा टिकैत संघर्ष की एक बड़ी जिम्मेदारी हमें देकर गए हैं, हम पूरा परिवार किसानों मजदूरों के लिये संघर्ष जारी रखेंगे। किसानों का कभी भी अहित नहीं होने देंगे। किसान हित में प्राणों की बाजी लगाने से भी पीछे नही हटेंगे। किसान आंदोलन सफल होगा सरकार को कानून रदद् करने होंगे और एमएसपी की गारंटी किसानों को देनी पड़ेगी।
संयुक्त किसान मोर्चा गाज़ीपुर बॉर्डर के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने महात्मा टिकैत को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि उनका जीवन चरित्र प्रेरणादायी है, हम सबको उनके पदचिन्हों पर चलते हुये किसान आंदोलन के लिये संघर्ष करना चाहिए। किसान आंदोलन की सफलता से महात्मा टिकैत की आत्मा को अवश्य सुकून मिलेगा और यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
No comments:
Post a Comment