आबकारी आयुक्त पी गुरूप्रसाद हटाये गये, 4 अन्य आईएएस भी बदले 

लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों का तबादला किया है जिसमें आबकारी आयुक्त पी गुरूप्रसाद शामिल है।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि श्री प्रसाद को पद से हटाते हुये प्रतीक्षा सूची में डाला गया है जबकि उनके स्थान पर अंतर राज्यीय प्रतिनियुक्ति से वापस रिग्जियान सैंफिल को तैनात किया गया है। माना जाता है कि अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के सिलसिले में श्री प्रसाद के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।
 इससे पहले सरकार निचले स्तर के कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।इसके अलावा वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अमृता सोनी को सचिव आवास के पद पर तैनात किया गया है। सचिव आवास का प्रभार संभाल रहे आवास आयुक्त अजय चौहान से चार्ज वापस ले लिया गया है। उन्नाव की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सरनीत कौर ब्रोका को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम का अपर प्रबंध निदेशक बनाया गया है वहीं बाराबंकी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे दिव्यांशु पटेल को उन्नाव का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts