वर्चुअल तरीके से आयोजित होगा शपथ ग्रहण समारोह 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चार चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव का परिणाम आने के करीब 20 दिन बाद ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख तय कर दी गई है। 2 मई को मतणगना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण की तारीख का इंतजार कर रहे थे। 
यूपी में ग्राम पंचायत प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य 25 व 26 मई को शपथ लेंगे व पहली बैठक की तारीख 27 मई तय की गई है। शपथ समारोह वर्चुअल तरीके से आयोजित कराने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। 24 मई को 24 मई को जिलाधिकारी ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी करेंगे। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना संपन्न होने के बाद 5 मई को आदर्श आचार संहिता समाप्त हुई थी। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य तभी से शपथ व पहली बैठक का इंतजार कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts