मेरठ। बृहस्पतिवार की रात गंगा नगर थाना क्षेत्र में हुई दलित युवक की हत्या को लेकर कांग्रेस नेताओं ने रोष जताया है। शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की।
बताते चलें इंचौली के सैनी गांव का निवासी विपिन जाटव घरों में पत्थर लगाने का काम करता था। इन दिनों विपिन गंगा नगर क्षेत्र के नेहरू नगर में रहने वाले पुनीत गर्ग के घर पर काम कर रहा था। बृहस्पतिवार को मजदूरी के पैसे मांगने पर पुनीत ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर विपिन की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से आरोपी पुनीत फरार है। शनिवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी योगी जाटव के साथ कांग्रेसी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक विपिन के घर पर पहुंचा। कांग्रेस नेताओं ने घटना पर रोष जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार को दलित विरोधी बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ मृतक विपिन के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 25 लाख का मुआवजा और कृषि भूमि का पट्टा आवंटित किए जाने की मांग उठाई। कांग्रेस नेताओं ने अपनी मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान अरुण गुप्ता एडवोकेट, कमल जाटव और अखिल कौशिक आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts