मेरठ ।उत्तर प्रदेश पुलिस को मेरठ से शुक्रवार को 823 नए कांस्टेबल मिल गए। दीक्षांत समारोह में रिक्रूट बल ने अपने पद, कर्तव्य, देश सेवा की शपथ ली।  पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में रिक्रूट कॉन्स्टेबल ने शानदार परेड प्रस्तुत की। पहली बार रिक्रूट कोरोना के चलते अधिक दूरी पर खड़े थे। हर किसी के चेहरे पर मास्क था। एडीजी राजीव सबरवाल ने सलामी लेते हुए उनको शपथ दिलाई।
एडीजी ने जवानों को ईमानदारी और परिश्रम का पाठ पढ़ाया। कहा कि पुलिस का हिस्सा बनने के बाद आपकी समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। जीवन में अनुशासन सफलता का मूलमंत्र है। आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी अजय साहनी, एसपी देहात केशव कुमार, एसपी सिटी विनीत भटनागर आदि मौजूद रहे। कोरोना के चलते सामूहिक भोज नहीं हुआ। रिक्रूट को फूड पैकेट दिए गए। इस बार उनके परिजन भी नहीं बुलाये गए थे।
पीटीएस और 44 वाहिनी पीएसी में पासिंग आउट परेड नहीं कराई गयी। दीक्षांत समारोह में सिर्फ शपथ कराकर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। छठी वाहिनी पीएसी में भी परेड और शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts