प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कक्षा एक से आठ तक के मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालय 30 जून तक बन्द करने के आदेश दिये हैं।
सचिव ने कहा है कि 20 मई तक समस्त विद्यालयों में ऑनलाइन अध्ययन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया था। अब, कक्षा एक से आठ तक के मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में ऑनलाइन पठन-पाठन की अनुमति प्रदान की जाती है। जिसके अंतर्गत पठन-पाठन की गतिविधियां ई-पाठशाला के माध्यम से संचालित रहेंगी।
उन्होंने यह भी कहा है कि जिला प्रशासन, सक्षम प्राधिकारी द्वारा परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को दिये जाने वाले प्रशासकीय कार्य-दायित्वों के लिए यथावश्यक उनकी तैनाती एवं शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts